Tuesday, 22 April 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमेर किले में किया अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भव्य स्वागत


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमेर किले में किया अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भव्य स्वागत

जयपुर में दौरे पर आए संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस का मंगलवार को आमेर किले में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमेर किले में उपराष्ट्रपति वेंस का बुके भेंट कर अभिनंदन किया और उनके भारत प्रवास की सुखद और स्मरणीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने वेंस परिवार को राजस्थानी संस्कृति और आमेर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस अपनी धर्मपत्नी उषा वेंस और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ सोमवार देर रात जयपुर पहुंचे थे। उनके जयपुर प्रवास के दूसरे दिन आज सुबह आमेर किले का भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेंस परिवार ने खुली जिप्सी में बैठकर आमेर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और मावठा सरोवर, केसर क्यारी तथा जलेब चौक की सुंदरता को सराहा।

आमेर किले में वेंस परिवार का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। इस दौरान पुष्पा और चंदा नाम की दो सजी-धजी हथिनियों ने भी उनका स्वागत किया, जिसे वेंस और उनके बच्चों ने विशेष रूप से पसंद किया।

यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts