Tuesday, 22 April 2025

परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत गणपति निमंत्रण से, 23 अप्रैल को होगा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर


परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत गणपति निमंत्रण से, 23 अप्रैल को होगा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

अजमेर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा एवं उसके सभी घटकों ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की शुरुआत भगवान गणेश जी को विधिवत निमंत्रण देकर की। इस पावन अवसर पर महासभा अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा के नेतृत्व में गणेश पूजन के साथ परशुराम जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई।

निमंत्रण देने वाले प्रमुख लोगों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और सेवानिवृत्ति जिला न्यायाधीश अजय शर्मा,गोविंद पांड्या, अनिल भारद्वाज, सुभाष शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, दिनेश शर्मा, बृजेश पांडे, अशोक शर्मा, राजीव शर्मा, लोकेश भिंडा, मुकेश त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, ओम पारीक, सुशील पारीक, देवेंद्र त्रिपाठी, आशीष शर्मा, नरेश मुदगल, महेश ओझा, एच.पी. शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा, भोला नाथ आचार्य, रमेश चंद जोशी, अनिल कुमार जोशी, देवकीनंदन दाधीच, सुरेश शर्मा, अमित भूषण शर्मा, पंडित यज्ञ नारायण गौड़,बृजेश गौड़, डॉ. कुलदीप शर्मा, पल्लव शर्मा, डॉ. रामनिवास शर्मा और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

महिलाओं में आभा भारद्वाज, भावना पारीक, संगीता शर्मा, सुलोचना शुक्ला, राधिका भिंडा, प्रमिला पचौरी और अरुणा शर्मा सहित समाज की अनेक माताएं-बहनें इस अवसर पर शामिल हुईं।

परशुराम जन्मोत्सव के दूसरे कार्यक्रम के रूप में 23 अप्रैल 2025 को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजस्थान ब्राह्मण महासभा और मेट्रो मास जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में वैशाली हॉस्पिटल, अजमेर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।

अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने समाज के सभी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने की अपील की है। परशुराम जन्मोत्सव के अंतर्गत अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts