Friday, 25 April 2025

बंगाल हिंसा: राज्यपाल सीवी आनंद बोस का मुर्शिदाबाद दौरा, ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति


बंगाल हिंसा: राज्यपाल सीवी आनंद बोस का मुर्शिदाबाद दौरा, ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस शुक्रवार सुबह हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे जमीनी हालात का जायजा लेंगे और शरणार्थी शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे।

राज्यपाल बोस ने रवाना होते हुए कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह चौंकाने वाला है। किसी भी कीमत पर शांति बहाल होनी चाहिए।"

उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुके हैं।

ममता बनर्जी ने दौरा स्थगित करने की दी सलाह: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल से दौरा स्थगित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा,"मैं राज्यपाल से अपील करूंगी कि कुछ दिन और प्रतीक्षा करें। स्थिति सामान्य हो रही है। मैंने खुद अभी वहां न जाने का निर्णय लिया है।"

ममता ने गैर-स्थानीय लोगों से भी मुर्शिदाबाद न जाने का अनुरोध किया था।

कलकत्ता हाईकोर्ट में सरकार की रिपोर्ट:हिंसा की घटनाओं पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की।सरकार ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में स्थिति अब नियंत्रण में है।

जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस राजा बसु चौधरी की खंडपीठ ने केंद्रीय बलों की तैनाती जारी रखने पर निर्णय सुरक्षित रखा है।

10 से 12 अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए।

कई जगहों पर वाहनों को जलाया गया,दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई,3 लोगों की मौत,15 पुलिसकर्मी घायल,300 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं।केंद्र सरकार ने हालात काबू में लाने के लिए 1600अर्धसैनिक बल तैनात किए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts