कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर 24 अप्रैल शाम को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में इस कायराना हमले की निंदा की और इसे राष्ट्रीय एकता पर हमला बताया।
खड़गे ने कहा कि बैठक में शामिल सभी दलों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की संप्रीति और पर्यटन पर हमला करार दिया। जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति और विश्वास का माहौल बनाना सरकार की जिम्मेदारी है, इसके लिए गंभीर और ठोस प्रयास जरूरी हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार होने वाली आतंकी घटनाएं देशवासियों में डर का माहौल बनाती हैं और इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि पर भी असर पड़ता है।
खड़गे का सरकार से सवाल:
सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि खुफिया एजेंसियों को इनपुट क्यों नहीं मिले ?
इतनी बड़ी घटना के बाद भी केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया देर से क्यों आई ?
जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और निवेश को आतंकी हमलों से कैसे बचाया जाएगा ?
खड़गे ने यह भी कहा कि इस समय राष्ट्रीय एकता और मानवीय मूल्यों के लिए सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होना होगा। साथ ही सरकार को चाहिए कि वह राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे।
आज पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक हुई।
— Congress (@INCIndia) April 24, 2025
बैठक में हम सभी ने पहलगाम घटना की कड़ी निंदा की।
जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करना बेहद जरूरी है, जिसके लिए सरकार को गंभीर प्रयास करने होंगे।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/c7LO3yoklV