Saturday, 19 April 2025

राजस्थान विश्वविद्यालय में फ्रांसीसी यात्रा लेखक एंटोइन कैल्विनो के साथ साहित्यिक सत्र आयोजित


राजस्थान विश्वविद्यालय में फ्रांसीसी यात्रा लेखक एंटोइन कैल्विनो के साथ साहित्यिक सत्र आयोजित

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के यूरोपीय भाषाएं, साहित्य और संस्कृति अध्ययन विभाग एवं इंटरनेशनल कोऑपरेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में प्रसिद्ध फ्रांसीसी यात्रा लेखक एवं पत्रकार एंटोइन कैल्विनो के साथ एक रोमांचक साहित्यिक सत्र आयोजित किया गया।

इस सत्र में एम.ए. फ्रेंच के छात्रों, विभाग के पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन ज्ञानवर्धक व सृजनात्मक संवाद का माध्यम बना।

कार्यक्रम की शुरुआत फ्रेंच भाषा में स्वागत भाषण से हुई, जिसमें एंटोइन कैल्विनो का परिचय एक भावनाशील यात्रा लेखक और पत्रकार के रूप में कराया गया। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक “Un an autour de l’océan Indien” के बारे में चर्चा की, जिसमें उन्होंने भारत, यमन, इथियोपिया, केन्या और युगांडा जैसे देशों की यात्रा के अनुभवों को मानवीय कहानियों और सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

जैक केरआक की प्रसिद्ध कृति "On the Road" से प्रेरित होकर कैल्विनो की लेखनी भूली-बिसरी जगहों और अनजानी समुदायों की खोज करती है। एक यात्रा लेखक बनने से पहले, वे 20 वर्षों तक प्रसिद्ध फ्रांसीसी पत्रिकाओं Libération और Le Monde Diplomatique के लिए पत्रकार रहे। उनकी यात्रा डायरी सबसे पहले Libération की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई थी, जिसे Glamour मैगज़ीन पुरस्कार भी मिला। यह कृति बाद में Phébus और Universal Pocket द्वारा प्रकाशित की गई।

सत्र के दौरान, कैल्विनो ने यात्रा लेखन में रूढ़ियों की भूमिका, अपनी लेखनी की प्रेरणा, और उपन्यास लेखन की अनुशासनशीलता पर गहराई से विचार साझा किए। उनके विचारों ने छात्रों के बीच पर्यटन बनाम वास्तविक यात्रा की समझ को लेकर गंभीर विमर्श को जन्म दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. निधि रायसिंघानी ने किया, जिन्होंने अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग की फ्रैंकोफोन जगत से छात्रों के सजीव जुड़ाव की प्रतिबद्धता को दोहराया।

यह आयोजन छात्रों के लिए एक समकालीन फ्रांसीसी लेखक से सीधे संवाद करने, भाषिक दक्षता को निखारने और यात्रा साहित्य के माध्यम से सांस्कृतिक तथा मानवीय समझ को गहराई से जानने का दुर्लभ अवसर साबित हुआ।

Previous
Next

Related Posts