Saturday, 19 April 2025

आईजी इंटेलिजेंस ने 1 वर्ष से अनुपस्थित उपनिरीक्षक मनीष मीना को अंतिम नोटिस जारी किया, जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्यवाही संभव


आईजी इंटेलिजेंस ने 1 वर्ष से अनुपस्थित उपनिरीक्षक मनीष मीना को अंतिम नोटिस जारी किया, जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्यवाही संभव

जयपुर। राज्य विशेष शाखा में कार्यरत उप निरीक्षक (निलंबित) मनीष कुमार मीना को एक वर्ष से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले में विभागीय जांच के तहत नियम 16 सी.सी.ए. में अंतिम अवसर दिया गया है। यह जानकारी आईजी इंटेलिजेंस डॉ. विष्णु कांत द्वारा जारी अंतिम कारण बताओ नोटिस में दी गई है।

मनीष कुमार मीना, उप निरीक्षक (निलंबित), बी.आई. पोस्ट नाचना, सीआईडी (बी.आई.), जैसलमेर, वर्तमान में मुख्यालय सीआईडी (विशा) जयपुर में कार्यरत थे। वे दिनांक 1 अप्रैल 2024 से स्वेच्छापूर्वक ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। उनका स्थायी पता ग्राम व पोस्ट: दुलेतो की ढाणी, इन्दावा, तहसील लालसोट, जिला दौसा है।

पूर्व में मनीष मीना को 25 मार्च 2025 (पत्र क्रमांक 297) तथा 4 अप्रैल 2025 (पत्र क्रमांक 339) के माध्यम से जवाब देने का अवसर दिया गया था, किंतु उन्होंने कोई उत्तर या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया।

अब उन्हें 15 अप्रैल 2025 के पत्र क्रमांक 361 द्वारा 7 दिवस का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस अवधि में यदि वे कारण बताओ नोटिस का उत्तर प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो यह माना जाएगा कि वे लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर चुके हैं और उनके पास कोई दस्तावेज या साक्ष्य बचाव में प्रस्तुत करने हेतु नहीं है।

आईजी डॉ. विष्णु कांत ने स्पष्ट किया है कि ऐसी स्थिति में विभागीय जांच के अंतर्गत एकपक्षीय कार्यवाही कर निर्णय लिया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts