जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आगामी भारत दौरे (21 से 24 अप्रैल) के दौरान जयपुर का भी दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस ने उनके दौरे की पुष्टि की है। वेंस अपने दौरे में नई दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर प्रवास के दौरान उनके साथ मौजूद रह सकते हैं।
22 अप्रैल को वेंस के जयपुर आने की संभावना जताई जा रही है। उनके संभावित कार्यक्रम में आमेर फोर्ट और जंतर मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण शामिल है। इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज हो गई है।
पिछले 24 घंटे में अमेरिकी एयरफोर्स के दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमान जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुके हैं। मंगलवार को पहला ग्लोबमास्टर उतरा था और कुछ देर रुकने के बाद रवाना हुआ, जबकि बुधवार सुबह दूसरा विमान कतर से जयपुर पहुंचा। यह विमान भी कुछ समय रुकने के बाद वापस रवाना हो गया।
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी मालवाहक विमान के माध्यम से सुरक्षा और तकनीकी उपकरण जयपुर लाए गए हैं, जिन्हें उपराष्ट्रपति वेंस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत उपयोग में लिया जाएगा। एयरपोर्ट क्षेत्र में स्थानीय और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी और गश्त बढ़ा दी गई है।
जयपुर की सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं और सभी स्थानों पर सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा बनाया जा रहा है।