Saturday, 19 April 2025

विकसित भारत बिना मुसलमानों के संभव नहीं: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ संशोधन कानून पर कांग्रेस को घेरा


विकसित भारत बिना मुसलमानों के संभव नहीं: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ संशोधन कानून पर कांग्रेस को घेरा

जयपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि विकसित भारत बिना मुसलमानों के संभव नहीं है। उन्होंने भाजपा कार्यालय में आयोजित वक्फ संशोधन कानून विषयक प्रबुद्धजन सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने साफ किया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के साथ मिलकर सभी मोर्चों को एकजुट करेगी और वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए किए गए संशोधन को जनता के सामने लाएगी।

भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का राजनीतिक उपयोग किया लेकिन उसमें की गई वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार की बातों को नजरअंदाज किया।

कांग्रेस ने सच्चर कमेटी की उस सिफारिश को भी दरकिनार कर दिया जिसमें अवैध कब्जों को हटाने की बात की गई थी। उल्टा, वक्फ में लूट का रास्ता और खोल दिया गया।

नेशनल हेराल्ड और फजलुर रहीम पर निशाना

भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि जितना छल-कपट इस मामले में कांग्रेस नेतृत्व ने किया, उतना देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जयपुर में जामिया तुल हिदाया के जरिए हजारों बीघा वक्फ जमीन पर अवैध कब्जा कर कॉलोनियां काट दीं। वे बिच्छू की तरह वक्फ संपत्तियों पर डंक मार रहे हैं।

मोदी सरकार के कार्यकाल में मुस्लिम वर्ग को योजनाओं का लाभ

भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से अब तक मुस्लिम समाज को सरकारी योजनाओं में व्यापक लाभ मिला है।पीएम आवास योजना में 31% लाभार्थी मुस्लिम,उज्ज्वला योजना में 37%,मुद्रा योजना में 36% मुस्लिम लाभार्थी शामिल हैं। लेकिन, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वक्फ संपत्तियों पर बढ़ती लूट और आय में पारदर्शिता की कमी के चलते मुस्लिम गरीब वर्ग को वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसे सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने वक्फ संशोधन कानून लाया है।

जनजागरण अभियान की घोषणा

भाजपा प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा घर-घर जागरण अभियान चलाएगी और 16 पेज की पुस्तिका वितरित करेगी जिसमें वक्फ अधिनियम 2013 और संशोधन के बीच अंतर समझाया जाएगा। यह पुस्तिका मुस्लिम बुद्धिजीवियों जैसे डॉक्टर, वकील, शिक्षक, और CA के बीच वितरित की जाएगी। सरकारी स्तर पर विज्ञापन अभियान भी चलाया जाएगा ताकि मुस्लिम समाज को भ्रम और भड़कावे से बचाया जा सके।

Previous
Next

Related Posts