राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि शनिवार, 13 अप्रैल 2025 को प्रदेश के 22 जिलों में तेज बारिश, धूलभरी आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय चक्रवातीय सिस्टम को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा, टोंक, कोटा, भरतपुर, अलवर, बूंदी, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, बारां, सिरोही और जालौर जैसे जिलों में दिनभर तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा), बिजली की गर्जना और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। कई स्थानों पर छोटे आकार के ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
हालांकि, यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी। 14 अप्रैल से प्रदेश में गर्मी का प्रकोप दोबारा लौटेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सप्ताह से तापमान में अचानक बढ़ोतरी होगी और कई जिलों में हीटवेव (लू) के हालात बन सकते हैं।
मौसम विभाग ने कृषि कार्यों और फसल की कटाई कर रहे किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। वहीं, प्रशासन को भी तेज हवाओं और बारिश से होने वाले नुकसान को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है।
14 अप्रैल के बाद तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लू का असर तेज रहेगा। लोग धूप में बाहर निकलने से बचें, शरीर को हाइड्रेट रखें और बुजुर्गों तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें।