बारां। जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित पैराग्लाइडिंग शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टेस्टिंग के दौरान पैराग्लाइडर की रस्सी टूट गई, जिससे एक युवक करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के समय जिला प्रशासन के अधिकारी और विधायक राधेश्याम बैरवा भी मौके पर मौजूद थे। हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पैराग्लाइडिंग व्यवस्था को लेकर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है।