Friday, 18 April 2025

आरटीई लॉटरी: तीन लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त दाखिला, पोर्टल पर देखें वरीयता क्रम


आरटीई लॉटरी: तीन लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त दाखिला, पोर्टल पर देखें वरीयता क्रम

जयपुर राजस्थान में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ग) के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने बुधवार को शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर में किया। इस लॉटरी प्रक्रिया के तहत 3 लाख से अधिक बच्चों को राज्य के 34,799 गैर-सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा।

शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक कर लॉटरी की प्रक्रिया आरंभ की और कहा कि यह योजना असहाय और अल्पआय वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम है। लॉटरी परिणाम वेबसाइटwww.rajpsp.nic.in पर उपलब्ध है, जहां अभिभावक आवेदन आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने बच्चे की वरीयता सूची देख सकते हैं।

इस वर्ष 3,08,064 बच्चों ने आरटीई के तहत नि:शुल्क दाखिले के लिए आवेदन किया है, जिनमें 1,61,816 बालक,1,46,241 बालिकाएं, और7 थर्ड जेंडर बच्चे शामिल हैं। रिपोर्टिंग एवं सत्यापन की समयसीमा:9 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक अभिभावकों को चयनित विद्यालयों में वरीयता अनुसार रिपोर्टिंग करनी होगी।21 अप्रैल, 2025 तक चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

नई पहल – परिवाद निवारण पोर्टल: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही एक नया पोर्टल शुरू किया जाएगा, जहां आरटीई से संबंधित परिवादों या अपीलों का ऑनलाइन निस्तारण किया जाएगा। इससे पारदर्शिता और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित होगा।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी—शासन सचिव कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट, और अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts