जयपुर शहर के बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने 365 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 12 से अधिक योजनाओं को वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। बुधवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी (प्रोजेक्ट वर्किंग कमेटी) की बैठक, जिसकी अध्यक्षता जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने की, में इन परियोजनाओं पर मुहर लगी।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों में दो महत्वपूर्ण एलिवेटेड रोड परियोजनाएं शामिल हैं:
गोपालपुरा बाईपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे गोपालपुरा क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
सांगानेर फ्लाईओवर से मालपुरा गेट तक वाया चोरड़िया पेट्रोल पंप नई एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी, जिसके लिए 240 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
अन्य स्वीकृत परियोजनाएं इस प्रकार हैं:
जोन-8 (स्वर्ण विहार क्षेत्र) और जोन-7 (हरनाथपुरा, गोकुल नगर) में सड़कों के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए क्रमशः 13.52 करोड़ और 10.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
मानसून और जलभराव से निपटने हेतु बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए 3.51 करोड़ रुपए।
लांगडियावास में आनंद वन पार्क के विकास की मंजूरी।
लोहामंडी आवासीय योजना में पार्क विकास के लिए 2.91 करोड़ रुपए।
गोनेर रोड के पास नाले के कायाकल्प हेतु 32.24 करोड़ रुपए।
रिंग रोड से नेवटा-महापुरा तक 200 फीट रोड के लिए दो चरणों में 7.22 और 7.55 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
जेडीए नॉलेज सिटी योजना में सड़क नवीनीकरण हेतु 3.19 करोड़ रुपए और अलियावास से उदयपुरा तक RCC ड्रेन निर्माण के लिए 3.27 करोड़ रुपए।
ग्राम काठावाला की नई आवासीय योजना में सीमांकन और सड़क निर्माण हेतु 6.14 करोड़ रुपए।
पीएपी एरिया (रिंग रोड परियोजना) में बची हुई बीटी सड़कों के लिए 3.98 करोड़ रुपए।
झारखंड मोड़ से सिरसी रोड तक सी जोन बाईपास रोड चौड़ाईकरण हेतु 48 मीटर अतिरिक्त क्रॉस सेक्शन प्रस्ताव का अनुमोदन।
जोन-7 में सेक्टर स्तर पर मिसिंग लिंक रोड्स के लिए 22.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति।
ये सभी योजनाएं न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाएंगी बल्कि शहर के विकास, सौंदर्यकरण और बुनियादी सेवाओं को भी नई दिशा देंगी। आने वाले समय में जयपुरवासियों को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।