Thursday, 17 April 2025

जयपुर में जेडीए की अवैध निर्माण तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध, रिटायर्ड DG हिरासत में, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने जताया विरोध


जयपुर में जेडीए की अवैध निर्माण तोड़फोड़ कार्रवाई का विरोध, रिटायर्ड DG हिरासत में, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने जताया विरोध

जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर विरोध की स्थिति बन गई है। शहर के सिरसी रोड क्षेत्र में बुधवार सुबह जेडीए की टीम करीब ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
कार्रवाई के दौरान जेडीए की टीम ने रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह के मकान के एक हिस्से को भी अवैध मानते हुए ढहा दिया। इस पर नाराज़ होकर नवदीप सिंह ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इस पूरे घटनाक्रम में राजनीतिक रंग भी देखने को मिला जब स्थानीय भाजपा विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और जेडीए अधिकारियों से बहस करने लगे। उन्होंने कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है, और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना सुनवाई के कार्रवाई की जा रही है, जबकि जेडीए का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व में दिए गए नोटिसों के आधार पर की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts