देशभर में वक्फ संशोधन कानून मंगलवार से लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि यह कानून अब पूरे देश में प्रभावी हो गया है। गौरतलब है कि यह बिल 2 अप्रैल को लोकसभा, 3 अप्रैल को राज्यसभा से पारित हुआ था और 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून बना था।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान मंगलवार शाम हिंसा भड़क उठी। मुस्लिम संगठनों के नेतृत्व में हो रहे विरोध मार्च के दौरान पुलिस से झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। हालात बेकाबू होने पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें पुलिस वाहन भी शामिल थे। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।
कानून के विरोध में देशभर में असंतोष का माहौल बनता जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। साथ ही, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अब तक सुप्रीम कोर्ट में कुल 12 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं, जिनमें इसे असंवैधानिक बताते हुए रद्द करने की मांग की गई है।