जयपुर – राजधानी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चला रहे नशे में धुत ड्राइवर उस्मान ने सड़क किनारे चल रहे छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार को जब्त कर आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि हादसा लंगर में बालाजी मोड़ के पास हुआ, जब कार ने फुटपाथ पर चल रहे छह लोगों को कुचल दिया। इसके पहले, कार चालक ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी थी।
एएसआई हंसराज ने जानकारी दी कि हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और शराब के नशे में गाड़ी चलाना है। उन्होंने बताया, “यह हादसा तेज गति और नशे की वजह से हुआ है, आरोपी ने नियंत्रण खो दिया था।”
घायलों को तत्काल गणगौरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घटनास्थल से जुटाए गए सबूत और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।