Tuesday, 08 April 2025

टीकाराम जूली और डोटासरा ने अहमदाबाद में डॉ. गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की जानी कुशलक्षेम


टीकाराम जूली और डोटासरा ने अहमदाबाद में डॉ. गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की जानी कुशलक्षेम

अहमदाबाद राजस्थान में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास से अहमदाबाद में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। दोनों नेताओं ने डॉ. व्यास के परिवारजनों से भी बातचीत की और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोड़निया और ललित तुनवाल भी मौजूद रहे। नेताओं ने डॉ. गिरिजा व्यास द्वारा कांग्रेस और समाज के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा—“डॉ. गिरिजा व्यास कांग्रेस की एक सशक्त आवाज़ हैं, जिनका मार्गदर्शन पार्टी को हमेशा मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।”

Previous
Next

Related Posts