राजस्थान एसीबी ने बताया कि यह कार्रवाई सांगानेर तहसील के बीलवा स्थित गौरव टीटी कॉलेज में की गई। बीएड प्रथम वर्ष के एक छात्र ने शिकायत दी थी कि कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लोकेंद्र सिंह उसके अबसेंट पीरियड में उपस्थिति दर्ज करने और सिलेबस में प्रजेंट दिखाने के बदले 30 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। छात्र को मानसिक रूप से बार-बार टॉर्चर किया जा रहा था।
2 अप्रैल को एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया। इसके बाद सोमवार शाम को ट्रैप ऑपरेशन किया गया। छात्र को योजनाबद्ध तरीके से 25 हजार रुपए की राशि के साथ आरोपी के पास भेजा गया, जहां आरोपी ने रिश्वत ली और उसी वक्त एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
गौरतलब है कि आरोपी डॉ. लोकेंद्र सिंह, बीलवा सांगानेर स्थित सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रिंसिपल हैं। वे इस वक्त गौरव टीटी कॉलेज के भी प्रभार में थे, क्योंकि वहां के स्थायी प्रिंसिपल डॉ. विकास कुमार मीणा कॉलेज छोड़ चुके हैं।
एसीबी ने आरोपी को हिरासत में लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्रबंधन और संबंधित शिक्षा विभाग से भी रिपोर्ट तलब की गई है।