रामेश्वरम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज—नया पम्बन ब्रिज का भव्य उद्घाटन किया। 2.08 किलोमीटर लंबे इस अत्याधुनिक ब्रिज की नींव भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही नवंबर 2019 में रखी थी। कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन भाषा विवाद के चलते शामिल नहीं हुए।
यह नया ब्रिज रामेश्वरम (पम्बन द्वीप) को मंडपम (मुख्यभूमि, तमिलनाडु) से जोड़ता है और इसका निर्माण डबल ट्रैक और हाई-स्पीड ट्रेनों को ध्यान में रखकर किया गया है। यह ब्रिज भारतीय रेलवे की आधुनिक तकनीक और आस्था दोनों का संगम है।
रामेश्वरम हिन्दू धर्म में पवित्र तीर्थ स्थल है। रामायण के अनुसार, रामसेतु का निर्माण यहीं के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था। इस ऐतिहासिक महत्व के कारण यह ब्रिज आस्था और आध्यात्मिकता दोनों से जुड़ा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम दौरे के दौरान तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। ये प्रोजेक्ट दक्षिण भारत में कनेक्टिविटी और आधारभूत ढांचे को नई दिशा देंगे।