जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड) अब अपने दुग्ध उत्पादक किसानों के परिवारों के लिए 'सरस लाडो मायरा योजना' शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी पर 21,000 रुपये का मायरा भरा जाएगा। यह योजना 5 अप्रैल को औपचारिक रूप से लॉन्च की जाएगी, जिससे करीब 1.50 लाख रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह योजना जयपुर डेयरी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू की जा रही है। जयपुर डेयरी ने अपने पांच दशकों के सफर में सिर्फ 13 दुग्ध समितियों से शुरुआत की थी, जो आज बढ़कर 4,000 समितियों तक पहुंच गई हैं। डेयरी प्रबंधन का कहना है कि यह उपलब्धि दुग्ध उत्पादकों यानी पशुपालकों के अथक सहयोग और विश्वास का ही परिणाम है, जिसकी बदौलत आज जयपुर डेयरी उत्तर राजस्थान की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक इकाई बन चुकी है।
जयपुर डेयरी द्वारा शुरू की गई यह योजना केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं, बल्कि पशुपालकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान का प्रतीक भी है। ‘मायरा’ राजस्थान की सांस्कृतिक परंपरा में भाई द्वारा बहन की शादी में दिए जाने वाले प्रेम और सहयोग का प्रतीक है, और डेयरी ने इसी परंपरा को अपनाते हुए अपने दुग्ध उत्पादकों की बेटियों को यह सम्मान देने का निर्णय लिया है।