राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार, 11 अप्रैल को मुहाना मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय और समरसता के प्रतीक महात्मा फुले की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को याद किया।
समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने शिक्षा, सामाजिक समानता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी कार्य किए, वे आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और महात्मा फुले के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।