कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित जिलाध्यक्षों की अहम बैठक में भाग लेने के लिए राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा राजस्थान के सभी जिलों से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पहुंचे। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और जनसंपर्क अभियानों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक का उद्देश्य केंद्र की नीतियों के खिलाफ एकजुट विपक्ष की भूमिका, राज्य में पार्टी संगठन की पुनर्रचना, और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने को लेकर साझा रणनीति तैयार करना रहा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिलाध्यक्षों से सीधे संवाद करते हुए उनके अनुभव और सुझाव सुने तथा उन्हें आगामी लोकसभा सत्र व राजनीतिक गतिविधियों में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में प्रदेश नेतृत्व ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी का फोकस अब जनता से सीधे संवाद, स्थानीय मुद्दों की प्रभावशाली पैरवी और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने पर रहेगा। साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी समय-समय पर जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।