Friday, 04 April 2025

जयपुर एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंची इंडिगो फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई, रनवे व्यस्त होने के कारण 14 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान, ओम बिरला भी थे सवार


जयपुर एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंची इंडिगो फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई, रनवे व्यस्त होने के कारण 14 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान, ओम बिरला भी थे सवार

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम एक तकनीकी व एयर ट्रैफिक से जुड़ी अप्रत्याशित घटना सामने आई, जब दिल्ली से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2042 रनवे पर पहुंचने के बावजूद लैंड नहीं हो पाई। यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय शाम 8:15 बजे की बजाय 8:07 बजे ही जयपुर एयरस्पेस में पहुंच गई थी, लेकिन रनवे पर व्यस्तता के कारण लैंडिंग नहीं हो सकी। पायलट द्वारा लैंडिंग का प्रयास किया गया, लेकिन विमान रनवे को छूने के बाद पुनः आसमान में उड़ान भर गया, जिससे यात्रियों में चिंता और घबराहट का माहौल बन गया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान फ्लाइट 6E-2042 ने लगभग 14 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर लगाए, और अंततः रात 8:24 बजे सुरक्षित रूप से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई। खास बात यह रही कि इस फ्लाइट में आम यात्रियों के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला भी सवार थे, जो दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान समय से पूर्व जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया था, जबकि उस समय रनवे पर कोई अन्य गतिविधि चल रही थी, जिस कारण पायलट को लैंडिंग की अनुमति तत्काल नहीं मिल सकी। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर दोबारा लैंडिंग की अनुमति ली और फ्लाइट की सफल लैंडिंग सुनिश्चित की।

हालांकि घटना के दौरान कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ, लेकिन यह वाकया एक बार फिर एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट की तैयारियों और समन्वय को लेकर सवाल जरूर खड़े करता है। एयरलाइन अथवा एटीसी की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

Previous
Next

Related Posts