Monday, 31 March 2025

राजस्थान हाईकोर्ट के चार नव-नियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, अब कुल 38 जज कार्यरत


राजस्थान हाईकोर्ट के चार नव-नियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, अब कुल 38 जज कार्यरत

राजस्थान हाईकोर्ट के चार नव-नियुक्त न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित,सुनील बेनीवाल,आनंद शर्माऔर संदीप शाह ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायाधीश पद की शपथ ली। समारोह हाईकोर्ट मुख्य पीठ, जोधपुर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्तागण और न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

वकील कोटे से हुई नियुक्ति

मुख्य न्यायाधीश ने जिन न्यायाधीशों को शपथ दिलाई, वे वकील कोटे से नियुक्त हुए हैं: मुकेश राजपुरोहित,सुनील बेनीवाल,आनंद शर्माऔर संदीप शाह

इनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा, केंद्र सरकार की स्वीकृति, तथा राष्ट्रपति के नियुक्ति वारंट के बाद की गई।

 हाईकोर्ट में अब 38 न्यायाधीश कार्यरत

राजस्थान हाईकोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 50 हैं। चार नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद अब कुल कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 38 हो गई है।
रजिस्ट्रार (प्रशासन) शैलेन्द्र व्यास द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया था।

 न्यायपालिका में बढ़ेगी कार्यक्षमता

काफी समय से हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या कम होने के कारण लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही थी। इन नियुक्तियों से मामलों के निस्तारण में तेजी आने की उम्मीद है और न्यायिक व्यवस्था को और बल मिलेगा।

Previous
Next

Related Posts