राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण अभियान की शुरुआत की गई। इस योजना का उद्देश्य है कि जरूरतमंद मुस्लिम बहनें ईद का पर्व सम्मान और सुख-शांति के साथ मना सकें। 28 मार्च 2025 को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान द्वारा सौगात ए मोदी के तहत जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जेडीए कॉलोनी ब्लॉक नंबर 14 गोविंदपुरा में किट वितरण का कार्यक्रम साय 4:30 बजे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती, रहेंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1,00,786 जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को ये किट प्रदान की जाएंगी।
‘सौगात-ए-मोदी’ किट में घरेलू जरूरत की तमाम सामग्री शामिल की गई है ताकि परिवार को ईद के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। किट में दिए जा रहे हैं—
आटा,चावल,दाल,खाद्यतेल,सेवइया,खजूर,सूखेमेवे,चीनी,कपड़ाअन्य आवश्यक सामग्री
योजना की पारदर्शिता और सही लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मस्जिद कमेटियों की मदद ली जा रही है। प्रत्येक मस्जिद कमेटी 100 जरूरतमंद परिवारों की पहचान करेगी और किट वितरण में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
ईद से पहले घोषित और शुरू की गई इस योजना ने मुस्लिम समुदाय में प्रसन्नता और संतोष का वातावरण बना दिया है। इस पहल से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सरकार सभी वर्गों और समुदायों की परवाह करती है, विशेष रूप से उन परिवारों की जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
हामिद खान मेवाती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना "अंत्योदय" की भावना को साकार करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए प्रयासरत है। चाहे वह आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, या मेवात बोर्ड के लिए अलग बजट की व्यवस्था हो, सभी का उद्देश्य समान है—समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।