बालोतरा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के पचपदरा-बागुंडी खण्ड (22 किमी) का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में देरी को लेकर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार, अधीक्षण अभियंता एवं अधीशाषी अभियंता एनएच वृत जोधपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही और सुस्ती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देशित किया कि वे 15 दिन के भीतर सड़क कार्य की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करवाया जाए।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के पचपदरा-बागुंडी खण्ड का निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना था। लेकिन निर्धारित समय सीमा बीतने के बावजूद मार्च 2025 तक के विस्तारित समय में भी केवल 60 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।
दिया कुमारी ने कहा कि सड़क निर्माण से न केवल क्षेत्र के लोगों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि यदि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।