चूरू जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 32 वर्षीय विवाहित महिला ने 18 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डर और लगातार प्रताड़ना के चलते गांव भी छोड़ दिया, लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।
पहली बार शादी के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
डीएसपी सुनील झाझड़िया के अनुसार पीड़िता ने बताया कि आरोपी ज्ञानसिंह के घर शादी के कारण उसका आना-जाना था। करीब 18-19 महीने पहले ज्ञानसिंह ने किसी बहाने उसे घर बुलाकर दरवाजा बंद किया और जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बार-बार उसे ब्लैकमेल करता रहा।
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, अन्य आरोपियों को भेजा
कुछ समय बाद ज्ञानसिंह ने महिला को रामावतार के घर बुलाया, जहां नत्थुसिंह और कानसिंह भी मौजूद थे। इन सभी ने मिलकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो और नंबर अन्य साथियों को भेज दिया, जिसके बाद अन्य आरोपियों ने भी महिला को ब्लैकमेल कर देह शोषण किया।
होटल में ले जाकर किया शोषण, धमकियां जारी
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे कई बार तारानगर ले जाकर होटल में भी जबरन दुष्कर्म किया। जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं उनमें भालसिंह, रामदयाल, रघुवीर, प्रेमसिंह, महेंद्र सिंह, पवन, राकेश, रूपसिंह सहित अन्य शामिल हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
महिला जब पति के साथ हनुमानगढ़ चली गई, तब भी आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। अंततः महिला ने पति को पूरी सच्चाई बताई और दोनों थाने पहुंचे। महिला थाना पुलिस ने सभी 18 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।