रतनगढ़ तहसील क्षेत्र के मैणासर गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर के कुंड में छलांग लगा दी। घटना में तीन वर्षीय बेटी अलीशपा और एक वर्षीय बेटा इबरार की डूबने से मौत हो गई, जबकि विवाहिता नरगिश को समय रहते परिजनों ने बचा लिया।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन तीनों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं नरगिश को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है और पूछताछ जारी है।
मृतका के देवर मोहम्मद खालिद (23) ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि वह अपने बड़े भाई मोमीन और भाभी नरगिश के साथ एक ही मकान में रहता है। रविवार को नरगिश ने अलीशपा और इबरार को लेकर कुंड में छलांग लगा दी। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को बाहर निकाला।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
घटना को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रतनगढ़ थाना प्रभारी सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।