Thursday, 03 April 2025

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी माँ जमवाय जी की कथा में हुईं शामिल, कहा – धार्मिक कथाएँ जीवन जीने की देती हैं प्रेरणा


उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी माँ जमवाय जी की कथा में हुईं शामिल, कहा – धार्मिक कथाएँ जीवन जीने की देती हैं प्रेरणा

जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी रविवार को सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में आयोजित मां जमवाय जी की कथा में शामिल हुईं। उन्होंने व्यास पीठ और मां जमवाय माता जी को नमन करते हुए कहा कि सनातन धर्म की धार्मिक कथाएँ जीवन को दिशा और प्रेरणा देती हैं।

कथा में महंत करणी प्रताप सिंह आढ़ा और भजन प्रवाहक किन्नू बन्ना द्वारा भगवान श्रीराम और उनके वंशजों से जुड़े प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल श्रद्धा का केंद्र है बल्कि भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति से जुड़ने का माध्यम भी है।

उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर और हाल ही में महाकुंभ में हुए स्नानों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत का आध्यात्मिक स्वर्ण युग है।

जमवाय माता मंदिर मार्ग को मिली स्वीकृति

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि जमवाय माता मंदिर तक जाने वाली सड़क को स्वीकृति मिल चुकी है और इसके विकास कार्य से श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी। साथ ही, राज्य बजट में मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु राशि भी आवंटित की गई है।

राज्य सरकार द्वारा मंदिरों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आस्था के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास भी सुनिश्चित हो।

मातृ शक्ति को दी शुभकामनाएं

कथा स्थल पर उपस्थित बड़ी संख्या में मातृशक्ति को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गणगौर और नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भक्तगण और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts