Friday, 21 March 2025

जयपुर ट्रैफिक सुधार: नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड होगा शिफ्ट, सर्किल होंगे छोटे 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था


जयपुर ट्रैफिक सुधार: नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड होगा शिफ्ट, सर्किल होंगे छोटे 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

जयपुर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड को शिफ्ट करना, चौराहों के सर्किल छोटे करना और ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाना प्रमुख रूप से शामिल हैं।

1 अप्रैल से बदलेगी बस स्टैंड व्यवस्था

बैठक में नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड को रोटरी सर्किल, ट्रांसपोर्ट नगर के पास शिफ्ट करने का फैसला किया गया। आगरा की ओर जाने वाली बसों का संचालन बजरी मंडी और दिल्ली रोड पर मंडी के सामने खाली जमीन से किया जाएगा।दिल्ली जाने वाली बसें भी नए स्थान से संचालित होंगी।यह नई व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी।

शहर के चौराहों पर बने सर्किल होंगे छोटे

शहर में कई चौराहों पर बने बड़े सर्किल ट्रैफिक की रफ्तार को बाधित करते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो रिपोर्ट के आधार पर सर्किलों को छोटा करने का निर्णय लेगी।

डिवाइडर पर स्थायी रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएंगे।कुछ जगहों पर रोड मीडियन कट बंद कर, स्थायी सीमेंट बैरिकेट्स के स्थान पर नए मीडियन बनाए जाएंगे।

ई-रिक्शा के लिए बनेंगे स्टैंड, बढ़ेगी मॉनिटरिंग

बैठक में शहर में ई-रिक्शा के बढ़ते संचालन को देखते हुए उनके लिए स्टैंड बनाने का फैसला किया गया।16 मार्गों पर नगरीय टेंपो (8 से 10 सीटर) के चौपहिया वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।तिपहिया नगरीय टेंपो मार्गों को चौपहिया वाहनों में परिवर्तित किया जाएगा।ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड स्टीकर लगाना अनिवार्य होगा, जिससे स्कैन करने पर संबंधित ई-रिक्शा की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

यातायात सुधार के लिए होंगे ये कदम

नो एंट्री बोर्ड, स्पीड लिमिट साइन, यू-टर्न निषेध बोर्ड, दुर्घटना संभावित क्षेत्र बोर्ड और ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी।अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इन अधिकारियों की मौजूदगी में हुए बड़े फैसले

बैठक में महानिरीक्षक पुलिस (जेडीए), सचिव जेडीए, एडीशनल कमिश्नर, डीसीपी ट्रैफिक, आयुक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जेडीए के अभियंत्रिकी निदेशक, नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज के मुख्य सतर्कता अधिकारी, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, जेएमआरसी और रीको के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts