जयपुर में प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन समारोह में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों की भलाई के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष ऐप बनाने की घोषणा की, जिसमें नजदीकी पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलू शामिल किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रदेश के हर वृद्धजन को स्वास्थ्य, पेंशन, सुरक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार छोटी इकाइयों में बदलते जा रहे हैं, जिससे बुजुर्गों की देखभाल में कठिनाइयां बढ़ रही हैं। इस चुनौती का समाधान निकालने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिनमें आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज, पोर्टल के माध्यम से पेंशन वितरण, अटल पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना आदि शामिल हैं।
उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जैसे पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप और टूरिज्म ऐप बनाए गए हैं, वैसे ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक ऐप विकसित किया जाएगा। यह ऐप वृद्धजनों को स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस सहायता, सरकारी योजनाओं और अन्य आवश्यक जानकारी तक आसानी से पहुंच दिलाने में मदद करेगा। इसके अलावा, हर जिले में वृद्धजन सहायता केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा मिलकर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के अध्यक्ष अंशुभाई दवे, भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री रविंद्र हिमते, बसंत पिपलापुरे, चंद्रकांत देशपांडे, मानक जी वरिष्ठ प्रचारक, विद्याधर शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिसंघ), पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, समाजसेवी सुरेश पाटोदिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।