जयपुर में वेयरहाउस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा होटल मैरियट में आयोजित अभिनंदन समारोह में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य बजट 2025 में 'Rajasthan Logistic Policy' के तहत वेयरहाउसिंग को इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया है। साथ ही, वेयरहाउस को नियमित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस के माध्यम से गुड इन्वेंटरी मैनेजमेंट को बढ़ावा मिला है, कार्य आदेश (वर्क ऑर्डर) की समय पर डिलीवरी संभव हुई है, परिवहन लागत में कमी आई है, और अच्छी ग्राहक सेवा सुनिश्चित की जा रही है।
दिया कुमारी ने जयपुर के वीकेआई (Vishwakarma Industrial) क्षेत्र को प्रदेश का प्रमुख लॉजिस्टिक केंद्र बताते हुए कहा कि यहां वेयरहाउस के रेंट और कंपनी बिल्डिंग से महत्वपूर्ण SGST और GST राजस्व उत्पन्न होता है। इस क्षेत्र में MNCs (मल्टीनेशनल कंपनियों) की उपस्थिति लॉजिस्टिक महत्व को दर्शाती है। बेहतर इको-सिस्टम, रोजगार में वृद्धि, हाइवे और रेलवे स्टेशन से जुड़ाव, मुख्य बाजारों की निकटता के कारण VKI औद्योगिक क्षेत्र को निरंतर बढ़ावा मिल रहा है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वेयरहाउस एसोसिएशन द्वारा ग्रीन वेयरहाउसिंग को बढ़ावा देने, सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, लॉजिस्टिक लागत में कमी लाने, उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने, तथा सदस्यों को जागरूक करने जैसे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशक्ति विजन को साकार करने में वेयरहाउसिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यहां पेयजल, आवागमन, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ आमजन को भी लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राजस्थान को वेयरहाउसिंग का हब बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
समारोह के दौरान वेयरहाउस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा वेयरहाउसिंग को इंडस्ट्री का दर्जा देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई उद्योगपतियों, लॉजिस्टिक विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति रही।