Friday, 21 March 2025

अजमेर में एडीए की कार्रवाई का विरोध, निजी डॉक्टर एसोसिएशन ने लगाए मारपीट के आरोप,कलक्टर से मांग, दोषियों को निलंबित करो नहीं तो होगा आंदोलन


अजमेर में एडीए की कार्रवाई का विरोध, निजी डॉक्टर एसोसिएशन ने लगाए मारपीट के आरोप,कलक्टर से मांग, दोषियों को निलंबित करो नहीं तो होगा आंदोलन

अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा पंचशील स्थित एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई का गुरुवार को भारी विरोध हुआ। प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने एडीए कर्मचारियों पर मारपीट करने और बिना नोटिस के कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

इस घटना के बाद प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों ने क्रिश्चियन गंज थाने पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, जिला कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राइवेट डॉक्टर्स के साथ वार्ता चल रही है।

 डॉक्टर का आरोप: बिना नोटिस मकान तोड़ा, नाबालिग बच्चों को निकाला

पीड़ित डॉक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने एडीए से वैध तरीके से जमीन खरीदी थी और नियमों के अनुसार निर्माण किया था।"बिना किसी नोटिस के एडीए की टीम अचानक आई और जेसीबी से मकान तोड़ना शुरू कर दिया। उस समय घर पर मेरे दो नाबालिग बच्चे मौजूद थे, जिन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया।""जब हमें पड़ोसियों से सूचना मिली, तो हम मौके पर पहुंचे, लेकिन एडीए कर्मचारियों ने मेरे साथ मारपीट की।" "हमारी मांग है कि इस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाए, अन्यथा हम हड़ताल पर जाएंगे।"

 डॉक्टर्स एसोसिएशन का विरोध, क्रिश्चियन गंज थाने पर हंगामा

 डॉ. कुलदीप से मारपीट की सूचना मिलते ही प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के सभी सदस्य क्रिश्चियन गंज थाने पर इकट्ठा हो गए।थाने पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे:
एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह,एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़,पुलिस उपाध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी,डिप्टी मेयर नीरज जैन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने डॉक्टरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर्स एसोसिएशन दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे।

 कलक्टर और एसपी से वार्ता जारी

घटना के बाद, प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधि जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी वंदिता राणा से वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।डॉक्टरों ने मांग की कि कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाए।डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे हड़ताल पर जाएंगे।

अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) ने पंचशील में डॉक्टर कुलदीप शर्मा का मकान तोड़ा। डॉक्टर का आरोप- बिना नोटिस मकान तोड़ा गया, नाबालिग बच्चों को जबरन बाहर निकाला। डॉक्टरों ने क्रिश्चियन गंज थाने पर प्रदर्शन किया, अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की।प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे, लेकिन विरोध जारी रहा।डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी दी, कलेक्टर और एसपी से वार्ता जारी।

Previous
Next

Related Posts