जयपुर राजस्थान विधानसभा का सत्र 20 मार्च गुरुवार को सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगा। इस दौरान शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव, नियम 295 के प्रस्ताव और पर्चियों के माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाएंगे। विधानसभा में तीन ध्यान आकर्षण प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। पहले ध्यान आकर्षण प्रस्ताव राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त कर्मियों को बकाया लाभ का भुगतान को लेकर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र वर्मा सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार से इस मामले में जवाब मांगेंगे। दूसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव खाद्य वस्तुओं में मिलावट और उससे फैल रही बीमारियां को लेकर भाजपा विधायक भागचंद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का ध्यान आकर्षित करेंगे। तीसरा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव रतनगढ़ में कृषि भूमि का आवासीय भूमि में नियमन को लेकर कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा इस मुद्दे पर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अर्जुन लाल जीनगर, गुरवीर सिंह, रफीक खान, शोभा रानी, मनीष यादव, डॉ. प्रियंका चौधरी, रविंद्र भाटी और डॉ. रितु बनावत अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं पर याचिकाएं पेश करेंगे। विश्वविद्यालय कानून संशोधन विधेयक 2025 पेश होगा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा "राजस्थान के विश्वविद्यालय की विधियां (संशोधन) विधेयक 2025" को सदन में पेश करेंगे। इस विधेयक पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा।तीन ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा
विधायक उठाएंगे अपने क्षेत्र की समस्याएं