भारतीय रेलवे देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नेटवर्क तेजी से बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर पश्चिमी रेलवे (NWR) जल्द ही राजस्थान के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है।
बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत
पहली वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी, जो चूरू-रतनगढ़-लोहारू के रास्ते से होकर गुजरेगी। रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन बीकानेर से सुबह 5:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन से यात्रा का समय लगभग 90 मिनट कम हो जाएगा और यात्रियों को तेज, आरामदायक सफर मिलेगा।
जयपुर-जोधपुर वंदे भारत
दूसरी वंदे भारत ट्रेन जयपुर से जोधपुर के बीच चलेगी, जो अजमेर के रास्ते दौड़ेगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी देना और एक ही दिन में यात्रा पूरी करने की सुविधा प्रदान करना है।
रेलवे बोर्ड ने बीकानेर-दिल्ली ट्रेन के शेड्यूल को पहले ही मंजूरी दे दी है, जबकि जयपुर-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन को जोधपुर-नई दिल्ली वाया जयपुर चलाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। रेलवे जल्द ही दोनों ट्रेनों की औपचारिक घोषणा करेगा, जिससे राजस्थान के रेल यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर मिल सकेगा।