नई दिल्ली जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने लोकसभा में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से जयपुर में एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की मांग की।
उन्होंने सांगानेर के कपड़ा उद्योग की समृद्ध विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां लंबे समय से रंगाई, छपाई, डाई और सिलाई का काम होता आ रहा है।
वर्तमान में सांगानेर क्षेत्र में करीब 3,000 छोटे-बड़े कारखाने संचालित हैं, जो लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
पीएम मित्र योजना के तहत केंद्र सरकार 20 टेक्सटाइल पार्क स्थापित कर रही है, जिनमें से 7 राज्यों में इसकी मंजूरी मिल चुकी है।जयपुर में एक इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क बनने से स्थानीय कारीगरों, श्रमिकों और छोटे उद्यमियों को बड़े पैमाने पर फायदा मिलेगा।स्पिनिंग से लेकर तैयार कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग तक की पूरी प्रक्रिया एक ही स्थान पर हो सकेगी, जिससे उद्योग को नई गति मिलेगी।इस योजना का उद्देश्य ‘फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन’ के सिद्धांत पर भारतीय टेक्सटाइल उद्योग को मजबूत करना है।
जयपुर के टेक्सटाइल उद्योग को संगठित और आधुनिक सुविधाएं देने से स्थानीय उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।सांगानेर, बगरू और आस-पास के पारंपरिक कारीगरों को नए बाजार और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।इससे राजस्थान के कपड़ा उद्योग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की मांग उठाई।सांगानेर के 3,000 से अधिक कपड़ा उद्योगों को मिलेगा लाभ।पीएम मित्र योजना के तहत सरकार 20 टेक्सटाइल पार्क स्थापित कर रही है।स्थानीय कारीगरों और श्रमिकों को मिलेगा रोजगार और आर्थिक मजबूती।‘फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन’ नीति के तहत टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगा बढ़ावा।