राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने खाटूश्यामजी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 250 मेला स्पेशल बसों का संचालन किया। 7 से 11 मार्च तक इन बसों ने 3.92 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी की, जिससे 2.20 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ।
इस दौरान 2.80 लाख श्रद्धालुओं को यात्रा सुविधा प्रदान की गई। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रियों और राजस्व में वृद्धि हुई। वर्ष 2024 में निगम ने 3.40 लाख किलोमीटर बसों का संचालन कर 1.85 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था और 1.92 लाख यात्रियों को सेवा दी थी।