Wednesday, 19 March 2025

बाड़मेर: छुट्टी को लेकर भिड़े शिक्षक, मारपीट का वीडियो वायरल, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर निलंबन


बाड़मेर: छुट्टी को लेकर भिड़े शिक्षक, मारपीट का वीडियो वायरल, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर निलंबन

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकी हीरजी की ढाणी में दो शिक्षकों के बीच अवकाश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

छुट्टी को लेकर हुआ विवाद

जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक पंकज शर्मा और रामराज मीणा के बीच मंगलवार को विवाद हुआ। दोनों शिक्षक अवकाश लेना चाहते थे, लेकिन ड्यूटी पर कौन रहेगा, इसे लेकर बहस शुरू हो गई। पहले कहासुनी हुई, फिर बात इतनी बढ़ गई कि विद्यार्थियों के सामने ही दोनों शिक्षक एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे

शिक्षा मंत्री ने की कार्रवाई

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया 'एक्स' (X) पर घटना को लेकर ट्वीट किया और कहा कि विद्यालयों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षकों के आचरण को लेकर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

दोनों शिक्षक निलंबित

शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रही है। शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे छात्रों के लिए आदर्श प्रस्तुत करें, न कि विद्यालय परिसर को लड़ाई का मैदान बनाएं।

    Previous
    Next

    Related Posts