Wednesday, 19 March 2025

राजस्थान दिवस पर किसानों और वंचित वर्ग के लिए सौगात, 28 से 30 मार्च तक होंगे विशेष आयोजन


राजस्थान दिवस पर किसानों और वंचित वर्ग के लिए सौगात, 28 से 30 मार्च तक होंगे विशेष आयोजन

जयपुर राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025) के उपलक्ष्य में प्रदेश के किसानों और वंचित वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।

 किसान कल्याण: विशेष योजनाएं और मेले का आयोजन

28 से 30 मार्च तक किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के लिए तीन दिवसीय मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।एफपीओ को बाजार संपर्क, ब्रांड निर्माण, बिक्री संवर्धन और क्षमता विकास में सहयोग मिलेगा।किसान कल्याण योजनाओं के तहत अनुदान हस्तांतरण किया जाएगा।किसानों को आधुनिक तकनीक और नवाचारों से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 वंचित वर्ग को भी मिलेगा लाभ

राजस्थान दिवस के अवसर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण।निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता हस्तांतरण।स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण।डेयरी बूथ आवंटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सहायता।विद्युत चलित चाक का वितरण, जिससे ग्रामीण कुम्हारों को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।

राजस्थान दिवस समारोह में इन योजनाओं पर रहेगा फोकस

किसानों और वंचितों के सशक्तिकरण की योजनाएं।राज्य की कृषि और ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की पहल।जनकल्याणकारी योजनाओं के नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।प्रदेशभर में जागरूकता अभियान और शिविर आयोजित होंगे।


Previous
Next

Related Posts