जयपुर राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025) के उपलक्ष्य में प्रदेश के किसानों और वंचित वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
28 से 30 मार्च तक किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के लिए तीन दिवसीय मेला और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।एफपीओ को बाजार संपर्क, ब्रांड निर्माण, बिक्री संवर्धन और क्षमता विकास में सहयोग मिलेगा।किसान कल्याण योजनाओं के तहत अनुदान हस्तांतरण किया जाएगा।किसानों को आधुनिक तकनीक और नवाचारों से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
वंचित वर्ग को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।
राजस्थान दिवस समारोह में इन योजनाओं पर रहेगा फोकस