Wednesday, 19 March 2025

राजस्थान में 20 और 21 मार्च को 'पहचान' पोर्टल बंद रहेगा, जानिए कारण


राजस्थान में 20 और 21 मार्च को 'पहचान' पोर्टल बंद रहेगा, जानिए कारण

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री विनेश सिंघवी ने बताया कि राज्य में जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीयन का कार्य ऑनलाइन वेबपोर्टल 'पहचान' के माध्यम से किया जा रहा है।

'पहचान' पोर्टल पर अब तक 3.50 करोड़ से अधिक डेटा संग्रहीत हो चुका है, जो भविष्य में और बढ़ेगा। इस कारण पोर्टल को भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर (BSDC) पर माइग्रेट किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के चलते 20 और 21 मार्च 2025 को 'पहचान' पोर्टल पूरी तरह बंद रहेगा और इस दौरान जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।

आमजन को असुविधा से बचने के लिए सलाह
निदेशक ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि आवश्यक दस्तावेजों की प्राप्ति के लिए वे 20-21 मार्च से पहले या बाद में आवेदन करें, ताकि कोई असुविधा न हो।

    Previous
    Next

    Related Posts