Wednesday, 19 March 2025

राजस्थान विद्युत निगमों में अभियंता संवर्ग की भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को, तकनीशियन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च


राजस्थान विद्युत निगमों में अभियंता संवर्ग की भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को, तकनीशियन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च

राजस्थान की पांचों विद्युत कंपनियों में 487 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। अभियंता संवर्ग के 271 पदों के लिए 11 और 12 अप्रैल 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

भर्ती पदों का विवरण:

कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल): 228 पद
कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल): 25 पद
कनिष्ठ अभियंता (सी एंड आई/कम्युनिकेशन): 11 पद
कनिष्ठ अभियंता (फायर एंड सेफ्टी): 2 पद
कनिष्ठ रसायनज्ञ: 5 पद

तकनीशियन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

👉 तकनीशियन-III (आईटीआई), ऑपरेटर-III (आईटीआई), प्लांट अटेंडेंट-III (आईटीआई) के 216 पदों के लिए आवेदन 21 फरवरी 2025 से शुरू हुए थे।
👉 आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2025
👉 आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

हेल्पलाइन: यदि अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है, तो वे हेल्पलाइन 9414056655 पर संपर्क कर सकते हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts