मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अनुशंसा के बाद ‘राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना’ के तहत 18 पात्र पत्रकारों को सम्मान निधि स्वीकृत कर दी है।
इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों को ₹15,000 प्रति माह की सम्मान निधि दी जाती है। इसके अलावा, दो दिवंगत पत्रकारों की पत्नियों को नियमानुसार आधी राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा इस स्वीकृति के बाद, संबंधित पत्रकारों को जल्द ही सम्मान निधि मिलनी शुरू हो जाएगी। यह योजना राज्य में पत्रकारों के सम्मान और उनके योगदान को सराहने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।