Thursday, 03 April 2025

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ‘जादूकमल बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ पुस्तक का लोकार्पण


पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ‘जादूकमल बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ पुस्तक का लोकार्पण

जयपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के प्रसिद्ध जादूगर स्व. बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘जादूकमल बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ का भव्य लोकार्पण किया। इस पुस्तक को जादू लेखक एवं जादू पत्रकार प्रहलाद राय ने लिखा है।

लोकार्पण समारोह में साहित्य, कला और समाजसेवा के प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं व्यंग्य लेखक फारुक आफरीदी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑटो लाइट इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध जादूगर एम. पी. गुप्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रहलाद राय के परिवार के सदस्य,पुत्र जादूगर विश्वजीत राय (नर्सिंग ऑफिसर) और जादूगर राजीव राय (नर्सिंग अधीक्षक)धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला राय प्रियंका, रमण राय, संतोष, किरण, तनिष्क, विष्णु, सिद्धिमा और आयुषी आदि उपस्थित रहे।

पुस्तक में जादू और समाज सेवा का संगम

यह पुस्तक चार खंडों और 140 पृष्ठों में विभाजित है, जिसमें बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के सामाजिक योगदान,जापान यात्रा,नेतृत्व क्षमता और समाज सेवा,सामाजिक समरसता और अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष का विस्तार से उल्लेख किया गया है।

लेखक प्रहलाद राय के अनुसार, “बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत के रक्त में ही जादू था। उन्होंने अपने पूरे जीवन में सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास के विरुद्ध संघर्ष किया।”

नगर परिषद जोधपुर अध्यक्ष रहते हुए जात-पात से ऊपर उठकर किया समाज सेवा

बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत नगर परिषद, जोधपुर के अध्यक्ष भी रहे और जात-पात से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया।

शिष्यों के अनुभव और स्मृतियों का संकलन

पुस्तक में उनके सभी शिष्यों के उद्गार, जयंती पर आयोजित सम्मेलनों और परिचर्चाओं का भी विस्तृत वर्णन किया गया है। साथ ही, उनकी स्मृति में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और संस्थानों का उल्लेख भी इस पुस्तक में शामिल है।

साहित्यकार फारुक आफरीदी का विशेष योगदान

पुस्तक के प्रकाशन से लेकर विमोचन तक साहित्यकार फारुक आफरीदी का विशेष योगदान रहा।

इस पुस्तक का विमोचन भारतीय जादू कला और सामाजिक सेवा में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts