Sunday, 16 March 2025

सीकर में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवारों पर किया हमला, चाकू और पिस्टल दिखाकर की मारपीट


सीकर में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवारों पर किया हमला, चाकू और पिस्टल दिखाकर की मारपीट

शहर के श्रमदान मार्ग, एसके अस्पताल के पीछे शनिवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक कार को रोककर उसमें बैठे लोगों से मारपीट की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बदमाश चाकू से हमला करते दिख रहे हैं। कार सवार महिला अपने पति को बचाने का प्रयास कर रही थी।

हमले के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

कैसे हुआ हमला?

प्रॉपर्टी का काम करने वाले ठेकेदार रमेश जांघू अपनी पत्नी और एक युवक के साथ कार में थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उसे रोक दिया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने रमेश पर हमला कर दिया। मारपीट करीब 5 मिनट तक चली, जिसमें बदमाशों ने चाकू और पिस्टल भी निकाल ली।

महिला ने किया बचाव, बढ़ती भीड़ देख भागे बदमाश

कार में बैठी महिला ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि बाइक सवार गलती से गिर गए हैं, लेकिन उनके पति उन्हें पहले से जानते थे। जब बदमाशों ने छीना-झपटी शुरू की तो महिला ने बचाव किया। इसी दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद बदमाश बाइक छोड़कर पैदल भाग गए।

पुलिस कर रही जांच

सीओ सिटी IPS प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

    Previous
    Next

    Related Posts