जोधपुर के महावीर सर्किल पर तेज रफ्तार कार (RJ19CJ0968) ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को घसीटते हुए कलपतरु शॉपिंग सेंटर से दल्लेखा चक्की तक ले गया। हादसे में युवक के हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया, जिसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक बाइक सवार को मारी टक्कर टक्कर मारने के बाद कार सवार कार के साथ ही बाइक को घसीटते हुए कलपतरु शॉपिंग सेंटर के से होते हुए दल्लेखा चक्की तक वाहन कोघसीटा हुआ ले गया lबाइक पर सवार युवक के हाथ और पैर में फैक्चर आए हैं@CP_Jodhpur @RajPoliceHelp #Jodhpur pic.twitter.com/YSzO0gx4GD
— Dixit Parihar (@dixitparihar) March 15, 2025