Sunday, 16 March 2025

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर


मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर

उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का रविवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से पूरे मेवाड़ अंचल में शोक की लहर है।

उदयपुर और मेवाड़ के विकास में अहम योगदान
अरविन्द सिंह मेवाड़ को उदयपुर के पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाई देने का श्रेय दिया जाता है। वे पर्यटन, संस्कृति और धरोहर संरक्षण के लिए समर्पित रहे। सिटी पैलेस, जग मंदिर, और मेवाड़ के अन्य ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण में उनकी अहम भूमिका रही।

परिवार और समर्थकों में शोक
उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों, राजघराने से जुड़े लोगों और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। उदयपुर समेत पूरे मेवाड़ अंचल में उनके योगदान को याद किया जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts