Sunday, 16 March 2025

सीकर: नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा होली मिलन समारोह में हुए शामिल, पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनियों पर दिया बड़ा बयान


सीकर: नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा होली मिलन समारोह में हुए शामिल, पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनियों पर दिया बड़ा बयान

नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को शेखावाटी प्रेस क्लब, सीकर में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पत्रकारों के लिए भूमि आवंटन की योजना बनाई जाएगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि पहले संभाग स्तर पर और फिर जिला मुख्यालयों पर पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनियां विकसित की जाएं।

सकारात्मक पत्रकारिता पर दिया जोर

खर्रा ने समारोह में सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समय के साथ मीडिया का स्वरूप बदल रहा है, जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं प्रिंट मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण बनी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की।

राज्य में नवंबर तक होंगे निकाय चुनाव

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार नवंबर तक निकाय चुनाव करवाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने समारोह में मौजूद पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

    Previous
    Next

    Related Posts