राजस्थान के झुंझुनूं शहर में बीती रात एक तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई। यह हादसा पंचदेव चौराहे पर हुआ, जिसमें कार सवार तीन युवक घायल हो गए। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।
खंभे से टकराई कार, धमाके की आवाज से दहशत
जानकारी के अनुसार, चिड़ावा निवासी 30 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र पवन अपने दो दोस्तों के साथ कार से सीकर जा रहा था।
गाड़ी तेज रफ्तार में पंचदेव चौराहे पर बिजली के पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का लगेज रैक टूटकर दो फीट ऊपर उछल गया।
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला।
बाइक सवार ने घायलों को संभाला, पुलिस को दी सूचना
घटनास्थल पर मौजूद एक बाइक सवार ने घायलों को मदद पहुंचाई और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही झुंझुनूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस जांच में जुटी, ड्राइवर के नशे में होने की भी आशंका
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कार की तेज गति और ड्राइवर के नशे में होने की संभावना की भी जांच की जा रही है।
हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है।