Saturday, 15 March 2025

झुंझुनूं: एसबीआई एटीएम लूट, बदमाशों ने 10 मिनट में उड़ाए 10 लाख


झुंझुनूं: एसबीआई एटीएम लूट, बदमाशों ने 10 मिनट में उड़ाए 10 लाख

झुंझुनूं जिले में एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात सामने आई है। झुंझुनूं शहर के रोड नंबर 3 पर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम को बदमाशों ने कटर से काटकर करीब 10 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

महज 10 मिनट में पूरी वारदात, मौके पर मिले सबूत

जानकारी के मुताबिक, चार से पांच बदमाश एक कार में सवार होकर आए और महज 10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले दुकान का शटर काटकर एटीएम में प्रवेश किया और फिर मशीन को कटर से काटकर रुपये निकाल लिए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर आज तड़के सुबह 4 बजे कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने मौके से 100-100 रुपये के नोटों की दो गड्डी, कुछ औजार और टूटा हुआ शटर बरामद किया। हालांकि, लूटा गया एटीएम का मुख्य कैश बॉक्स गायब मिला

सीसीटीवी फुटेज में दिखे नकाबपोश बदमाश

पुलिस ने मौके पर लगे एटीएम और दुकान के बाहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें साफ दिख रहा है कि बदमाश कार से आए, उन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे, और वारदात को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया।

लूट के बाद बदमाश जल्दबाजी में भागे, जिसके कारण 100-100 रुपये के नोटों की गड्डी दुकान के बाहर गिर गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, गैंग के सुराग जुटाने में जुटी टीम

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि एटीएम लूट में किसी प्रोफेशनल गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, बरामद नोटों और औजारों के आधार पर जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि यह घटना किसी बाहरी गिरोह द्वारा की गई हो सकती है, जो एटीएम लूट में माहिर हैं। इस गिरोह ने पहले भी राजस्थान और आसपास के राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।

बढ़ती एटीएम लूट की घटनाओं से दहशत

झुंझुनूं जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। हाल ही में राजस्थान के कई जिलों में एटीएम लूट की वारदातें सामने आई हैं, जिससे बैंकों और स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस अब इस केस की गहन जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

Previous
Next

Related Posts