जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 की डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत शनिवार शाम को हो गई। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया।
ग्रीन कारपेट पर सेलिब्रिटीज का जलवा देखने को मिला, लेकिन इसी दौरान एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का बैलेंस बिगड़ गया और वह लड़खड़ा गईं। हालांकि, वह गिरने से बच गईं और स्थिति को संभाल लिया।
फोटो सेशन के दौरान किसी व्यक्ति ने उर्फी जावेद की ड्रेस पर टिप्पणी कर दी, जिससे वह नाराज हो गईं। उर्फी ने गुस्से में अपना सैंडल उतारने की कोशिश की और कमेंट करने वाले की ओर हाथ उठाते हुए धमकी दी।
श्रेया घोषाल की शानदार परफॉर्मेंस
सिंगर श्रेया घोषाल ने इस समारोह की पहली परफॉर्मेंस दी। उन्होंने बाजीराव मस्तानी फिल्म का 'मैं दीवानी हो गई' गाना गाया। इसके बाद उन्होंने कहा- "मैं जयपुर आई हूं, अपने घर आई हूं।"उन्होंने राजस्थान का लोकप्रिय गीत "केसरिया बालम पधारो म्हारे देश" भी गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रविवार (10 मार्च) को आईफा अवॉर्ड्स 2025 का मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित