ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए, यह उनका वनडे में लगातार 15वां टॉस हारने का रिकॉर्ड बन गया।
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
भारतीय टीम 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में लगातार 15 टॉस हार चुकी है। इस दौरान टीम ने 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सभी पांच मैचों में टॉस गंवाया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पहले बल्लेबाजी या बाद में बल्लेबाजी करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वे यहां पिछले कुछ दिनों से खेल रहे हैं और दोनों परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरा है।